Sunday, 5 June 2016

'विश्व पर्यावरण दिवस' 'WorldEnvironmentDay‬', (Kidney Failure, Liver Failure Treatment, Kidney Failure Ayurvedic Treatment at Balprada Ashram)

विश्व भर में प्रत्येत वर्ष आज का दिन 'विश्व पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाया जाता है जिसके पीछे का कारण है ‘पर्यावरण बचाओ’ पर्यावरण अर्थात 'प्रकृति बचाओ' |
प्रकृति जो समस्त चराचर जगत की माता है, आज उस माता को अपने अस्तित्व को बचने के लिए अपनी सर्वोत्तम कृति अर्थात 'मनुष्य' से लड़ना पड़ रहा है और हम आज ''तथाकथित विकास'' के नाम पर उस माता का दोहन कर रहे है, जिसने अपना सर्वस्व हम पर न्योछावर कर दिया है |
विकास का असल पैमाना क्या है? क्या केवल पत्थरिकरण ही विकास है? क्या कर लेंगे हमऐसे विकास का कभी तो अंत होगा इस तथाकथित विकास की भूख का तब जो असल भूख है दो वख्त की रोटी की उसके लिए तो हमे फिर प्रकृति की गोद में ही जाना होगा, स्वयं विचार कीजिये|
प्रकृति माता को सुरक्षित रखने हेतु हम सभी को अपने आस-पास कुछ पौधे अवश्य लगाने चाहिएए जो हमारे साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों को भी लाभ पहुँचाएँ जैसे- नीम, तुलसी, आंवला इत्यादि। आप अपनी रूचि अनुसार कोई भी पेड़ अवश्य लगाएँ । किन्तु हमारा कर्तव्य केवल पौधे लगाकर ही पूरा नहीं हो जाता अपितु उनकी उचित देख-रेख भी होनी चाहिए, तो आइये सभी संकल्प लें कि हम मात्र खाना-पूर्ति हेतु विश्व पर्यावरण दिवस नहीं मनाएँगे अपितु सच्चे मन से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य भी करेंगे। तो आप भी प्रयास कीजिये, बताइए आज से कौन-कौन वृक्षारोपण शुरू कर रहा है ?
‪#‎विश्व_पर्यावरण_दिवस‬ ‪#‎WorldEnvironmentDay‬ ‪#‎5_JUNE‬ ‪#‎बलप्रदा‬ ‪#‎Balprada‬‪#‎SaveMotherNature‬

No comments:

Post a Comment

Featured Post

चैत्र नवरात्रि 2022

आप सभी को #बलप्रदा परिवार की ओर से #चैत्र #नवरात्रि की अनेक शुभकामनायें....