Friday, 19 November 2021

रानी लक्ष्मीबाई जन्मदिवस

“जब तक मेरे रक्त का एक बूँद भी मेरे शरीर में बाक़ी है, मैं यह किला अंग्रेजी फौज़ के हाथों में नहीं जाने दूँगी”
#बलप्रदा परिवार की ओर से स्वाधीनता की दीवानी, शौर्य और साहस की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति तथा वीरांगना शब्द की सबसे निकट पर्याय रानी #लक्ष्मीबाई को जन्मदिवस पर कोटिश: प्रणाम!


 

Wednesday, 10 November 2021

छठ पूजा 2021

#छठ पूजा के दिन व्रत रखने पर शरीर, मन और आत्मा शुद्ध होती है! #आयुर्वेद में रोगों को दूर करने हेतु, शरीर से विषैले तत्वों को दूर करने की बात कही जाती है और व्रत रखने से इन्हें शरीर से निकाला जा सकता है। व्रत से पाचन तंत्र को भी लाभ मिलता है।
बलप्रदा परिवार की ओर से सभी को छठ पूजा की अनेक शुभकामनायें


 

Monday, 25 October 2021

सुविचार

              अहंकार की मुट्ठी बांध कर कुछ भी प्राप्त नहीं हो सकता..! यदि कुछ प्राप्त करना है तो समर्पण की अंजुली बनाकर ही प्राप्त किया जा सकता है। 


 

Saturday, 23 October 2021

Motivational Quote (सुविचार)

             जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। एक अच्छा तैराक भी आत्मविश्वास के आभाव में नदी को तैर कर पार नहीं कर सकता। 

Tuesday, 19 October 2021

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2021

#बलप्रदा परिवार की तरफ से #ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की #मुबारकबाद


 

सुविचार (Suvichar/Motivational Quote)

 

जिस घर के लोग परस्पर मिल-जुल कर बैठते हैं, दिल खोलकर अपनी बात कह लेते हैं, वहाँ मानसिक घुटन नहीं रहती, सभी का चित्त प्रसन्न रहता है। 


Sunday, 17 October 2021

सुविचार

तराशिए खुद को कुछ इस तरह की पाने वाले को नाज़ और खोने वाले को अफसोस रहे..!


 

Friday, 15 October 2021

विजयादशमी 2021

#बलप्रदा परिवार की ओर से असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व #विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...

जय श्री राम!



 

Wednesday, 13 October 2021

शारदीय नवरात्र महाष्टमी 2021

#बलप्रदा परिवार की ओर से 'शारदीय नवरात्र' महाष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...

माता #महागौरी की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।
जय माता दी...


 

Tuesday, 12 October 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

 'मांगना' भी एक 'धंधा' है!

'ग़रीब' मांगे तो 'भीख' और

'नेता' मांगे तो 'चंदा' है..?



Thursday, 7 October 2021

शारदीय नवरात्र 2021

#नवरात्रि की शुभकामनाएँ -
——————————
आप समस्त मित्रों व सम्मानित देशवासियों को #बलप्रदा परिवार की ओर से #नारी #शक्ति प्रतीक “शारदीय नवरात्र” की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमारी मंगलकामना है कि “जगत-जननी माँ #भगवती आप सभी मित्रों एवं आपके पारिवारजनों हमेशा को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें।”
बोलिए•जय माता दी • जय माता दी • जय माता दी












 

Wednesday, 6 October 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

जो केवल आज, अभी और तुरंत का लाभ सोचता है और इसके लिए कल की हानी की चिंता नहीं करता, वह उतावला व्यक्ति विपत्तियों को आमंत्रण देता है।


 

Tuesday, 5 October 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

जिसने सब कुछ पाने की चाह की है उसे खलबली और व्याकुलता के अतिरिक्त और कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। 




 

Monday, 4 October 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

साँप के दांतों में विष रहता है, बिच्छू के पूँछ में विष रहता है किन्तु दुर्गुणी और दुष्ट व्यक्ति के तो समस्त शरीर में विष रहता है।


 

Sunday, 26 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

     ताने कसेंगे बारमबार लोग, उड़ाएंगे हँसी लगातार लोग, इस डर ने तोड़े हैं ख़्वाब कितने, आख़िर क्या कहेंगे चार लोग..!


 

Monday, 20 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

     हमें यह याद रखना चाहिए  की हमारी सारी की सारी इच्छाएं तो कभी पूरी नहीं हो सकती। 



 

Sunday, 19 September 2021

Saturday, 18 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

जीवन अपार सम्भावनाओं की एक बहती नदी है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किनारे पर कौनसा पात्र लिए खड़े हैं, ‘घड़ा’ अथवा  ‘चम्मच’!



 

Friday, 17 September 2021

विश्वकर्मा पूजन दिवस २०२१

#बलप्रदा परिवार की ओर से सभी को #विश्वकर्मा पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...


 

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

मनुष्य जीवन किसी एक ‘खेत’ के समान है, जिसमें ‘कर्म’ के ‘बीज’ बोये जाते हैं और उन्ही बीजों के अनुरूप ही अच्छे और बुरे फल प्राप्त किए और काटे जाते हैं।


 

Wednesday, 15 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada


शिष्टाचार हमारे आचरण और व्यवहार का नैतिक मापदंड है, इसी पर सभ्यता और संस्कृति के भवन का निर्माण होता है।



 

Monday, 13 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

शब्दों के दाँत नहीं होते पर वे भी काट लेते हैं! दीवार खड़ी किये बिना ही हमको बाँट देते हैं! सोच कर बोलें जिससे बोल कर सोचना न पड़े!


 

Saturday, 11 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

     हर परिस्थिति में मनुष्य का एकमात्र साथी उसका आत्मविश्वास ही है। आत्मविश्वास से दुर्गम पथ भी सुगम बन जाते हैं तथा बाधाएँ भी लक्ष्य तक पहुँचने वाली सीढ़ियाँ बन जाती हैं!


 

Friday, 10 September 2021

श्री गणेश चतुर्थी 2021

 

बलप्रदा परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं।
सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी सभी पर कृपा बनाए रखें। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।


Thursday, 9 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

नशे के सेवन से उत्पन्न हुई शारीरिक और मानसिक मलीनता मनुष्य के नैतिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित करती हैं, इसे रोकने के लिए नशा छोड़ना अनिवार्य है।


 

Wednesday, 8 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

दूसरों पर दोष थोपकर स्वयं को निर्दोष समझने की अपनी बुरी लत का जब तक व्यक्ति को पता ही नहीं होगा तब तक सुधार का तो प्रश्न ही नहीं उठता!


 

Monday, 6 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

 

जिसका हृदय, द्वेष अथवा विकारों से दूषित है, ऐसा व्यक्ति सौ बार तीर्थ स्नान से भी शुद्ध नहीं हो सकता, जैसे मदिरा का पात्र आग में तपाने से भी शुद्ध नहीं हो सकता!


Thursday, 2 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

विचारों की शक्ति बड़ी महान है, उससे मनुष्य का जीवन तो बदलता ही है साथ ही ये संसार का नक्शा भी बदल सकते हैं।


 

Wednesday, 1 September 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

याद रहे... ये दौलत, शोहरत, हुकूमत, दबदबा, सब किरायेदार हैं! ये घर बदलते रहते हैं!


 

Monday, 30 August 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व (२०२१)

“यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।”
#बलप्रदा परिवार की ओर से "श्री कृष्ण #जन्माष्टमी" महापर्व के अवसर पर अनेक शुभकामनायें।
॥ जय श्री #कृष्ण




 

Sunday, 29 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" दीपक ‘अंधकार’ को खाता है और काले ‘काजल’ को जन्म देता है। इसी प्रकार व्यक्ति जैसा अन्न खाता है, उसका वैसा ही परिणाम वह पाता है। "


 

Saturday, 28 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" अपनी मर्यादाओं को समझकर जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारने के पथ पर चलने वाले लोग शांति से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। "


 

Friday, 27 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" वृद्ध जटायु, रावण को परास्त करने में समर्थ न था, फिर भी उसने अनीति होते देखकर चुप बैठना उचित नहीं समझा! इसी कारण हारने पर भी वह विजयी से भी श्रेष्ठ माना गया। "


 

Wednesday, 25 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" फसल नष्ट करने वाले ओले स्वयं को भी नष्ट कर लेते हैं, इसी प्रकार दूसरों को सताने वाले अत्याचारी भी एक दिन स्वयं कष्ट भोग कर मिट जाते हैं। "




 

Monday, 23 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" जो निस्वार्थ भाव से दूसरों पर उपकार करता है वास्तव में वह साधु है। "





 

Saturday, 21 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" कोई भी व्यक्ति सुधरता तभी है जब स्वयं उसके मन में अपने सुधार की इच्छा जागृत होती है। "



Friday, 20 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada


" जिस प्रकार सोने की परख कसौटी पर कसने से ही होती है, उसी प्रकार अपनों की परख भी विपरीत परिस्थितियों में रहकर ही होती है। "


 

Wednesday, 18 August 2021

सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि (२०२१)

'' तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा! ''
बलप्रदा परिवार की ओर से महान #स्वतंत्रता सेनानी और भारत की स्वतन्त्रता में अग्रणी योगदान देने वाले नेताजी #सुभाष_चंद्र_बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।



 

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

" Everything is easy if you are crazy. Nothing will be easy if you are lazy. "


 

Tuesday, 17 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" जिस प्रकार जड़ को सींचे बिना पत्ते हरे नहीं हो सकते उसी प्रकार व्यक्तित्व का निर्माण, सुधार एवं विकास किए बिना प्रगति का मार्ग भी बंद ही पड़ा रहेगा। "


Monday, 16 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" मृत्यु के बाद मनुष्य का धन दूसरे प्रयोग करते हैं और शरीर को आग जला देती है या जीव-जन्तु खा जाते हैं। परलोक को वह अपने पाप और पुण्य ही साथ लेकर जाता है। "

Sunday, 15 August 2021

75वां स्वतंत्रता दिवस (२०२१)

#बलप्रदा परिवार की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं... 🙏🇮🇳🇮🇳
.
॥ #जय_हिन्द ॥
॥ #जय_भारत ॥
॥ #वंदे_मातरम ॥
॥ #भारत_माता_की_जय ॥


 

Sunday, 8 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" नकारात्मक लोगों से सदैव दूरी बनाए रखें क्योंकि उन्हें समाधान में भी समस्या ही नज़र आती है। "




Featured Post

चैत्र नवरात्रि 2022

आप सभी को #बलप्रदा परिवार की ओर से #चैत्र #नवरात्रि की अनेक शुभकामनायें....