Monday, 30 August 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व (२०२१)

“यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।”
#बलप्रदा परिवार की ओर से "श्री कृष्ण #जन्माष्टमी" महापर्व के अवसर पर अनेक शुभकामनायें।
॥ जय श्री #कृष्ण




 

Sunday, 29 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" दीपक ‘अंधकार’ को खाता है और काले ‘काजल’ को जन्म देता है। इसी प्रकार व्यक्ति जैसा अन्न खाता है, उसका वैसा ही परिणाम वह पाता है। "


 

Saturday, 28 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" अपनी मर्यादाओं को समझकर जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारने के पथ पर चलने वाले लोग शांति से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। "


 

Friday, 27 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" वृद्ध जटायु, रावण को परास्त करने में समर्थ न था, फिर भी उसने अनीति होते देखकर चुप बैठना उचित नहीं समझा! इसी कारण हारने पर भी वह विजयी से भी श्रेष्ठ माना गया। "


 

Wednesday, 25 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" फसल नष्ट करने वाले ओले स्वयं को भी नष्ट कर लेते हैं, इसी प्रकार दूसरों को सताने वाले अत्याचारी भी एक दिन स्वयं कष्ट भोग कर मिट जाते हैं। "




 

Monday, 23 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" जो निस्वार्थ भाव से दूसरों पर उपकार करता है वास्तव में वह साधु है। "





 

Saturday, 21 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada

" कोई भी व्यक्ति सुधरता तभी है जब स्वयं उसके मन में अपने सुधार की इच्छा जागृत होती है। "



Friday, 20 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada


" जिस प्रकार सोने की परख कसौटी पर कसने से ही होती है, उसी प्रकार अपनों की परख भी विपरीत परिस्थितियों में रहकर ही होती है। "


 

Wednesday, 18 August 2021

सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि (२०२१)

'' तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा! ''
बलप्रदा परिवार की ओर से महान #स्वतंत्रता सेनानी और भारत की स्वतन्त्रता में अग्रणी योगदान देने वाले नेताजी #सुभाष_चंद्र_बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।



 

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

" Everything is easy if you are crazy. Nothing will be easy if you are lazy. "


 

Tuesday, 17 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" जिस प्रकार जड़ को सींचे बिना पत्ते हरे नहीं हो सकते उसी प्रकार व्यक्तित्व का निर्माण, सुधार एवं विकास किए बिना प्रगति का मार्ग भी बंद ही पड़ा रहेगा। "


Monday, 16 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" मृत्यु के बाद मनुष्य का धन दूसरे प्रयोग करते हैं और शरीर को आग जला देती है या जीव-जन्तु खा जाते हैं। परलोक को वह अपने पाप और पुण्य ही साथ लेकर जाता है। "

Sunday, 15 August 2021

75वां स्वतंत्रता दिवस (२०२१)

#बलप्रदा परिवार की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं... 🙏🇮🇳🇮🇳
.
॥ #जय_हिन्द ॥
॥ #जय_भारत ॥
॥ #वंदे_मातरम ॥
॥ #भारत_माता_की_जय ॥


 

Sunday, 8 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

 

" नकारात्मक लोगों से सदैव दूरी बनाए रखें क्योंकि उन्हें समाधान में भी समस्या ही नज़र आती है। "




Saturday, 7 August 2021

#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

" ‘आत्मविश्वास’ कई प्रकार का होता है, धन का, बल का, ज्ञान का! किन्तु मूर्खता का ‘आत्मविश्वास’ सर्वोपरि होता है। "


 

Tuesday, 3 August 2021

मैथिलीशरण गुप्त जयंती (२०२१)

 

#बलप्रदा परिवार की ओर से राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी की #जयंती पर उन्हें कोटी कोटी नमन...




#सुविचार #Suvichar #MotivationalQuotes #बलप्रदा #Balprada #आयुर्वेद #Ayurved #Ayurveda #Hospital

" अंत सभी का समान होता है, हम जीते जी क्या करते हैं, वही हमें दूसरों से अलग बनाता है। "


 

Featured Post

चैत्र नवरात्रि 2022

आप सभी को #बलप्रदा परिवार की ओर से #चैत्र #नवरात्रि की अनेक शुभकामनायें....